MP DA Hike Latest News Today: सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 5 प्रतिशत बढ़ोतरी / Image Source: IBC24 Customized
UPSRTC Regular Employees DA Hike News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नए साल से पहले रोडवेज कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। जी हां.. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने रेगुलर कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता 8 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है। बता दें कि, अभी तक यूपीएसआरटीसी (UPSRTC) के कर्मचारियों को 38 प्रतिशत मंहगाई भत्ता मिलता था, लेकिन इस बढ़ोतरी के बाद यह बढ़कर 46 प्रतिशत हो गया है।
15,843 नियमित कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि परिवहन निगम में कार्यरत 15,843 नियमित कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा। हालांकि, इस बढ़ोतरी से UPSRTC पर 5 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। मंत्री ने बताया कि 4 प्रतिशत मंहगाई भत्ते का अनुमोदन निदेशक मंडल की तरफ से दिया जा चुका है। यह शासन स्तर पर विचाराधीन है। मंहगाई भत्ता 46 से 50 प्रतिशत होने पर रिटायर होने वाले कर्मचारियों को ग्रेच्युटी 20 लाख रुपये अधिकतम सीमा की बजाय 25 लाख रुपये तक मिल सकेगी। मंहगाई भत्ता बढ़ने से कर्मचारी नए जोश और उत्साह के साथ काम करेंगे, जिसका लाभ परिवहन निगम को मिलेगा।
CSR फंड का यूज करने की अपील
UPSRTC के एमडी मसूद अली सरवर ने महाकुंभ 2025 के दौरान यात्री सुविधाओं के लिए प्राइवेट कंपनियों से उनके सीएसआर फंड का यूज करने का अनुरोध किया है। प्रस्तावित सुविधाओं में पानी के एटीएम, थीम वाले गेट, पूछताछ डिस्प्ले, बेंच, माइक्रोफोन, कंबल, डस्टबिन और स्थायी बस स्टॉप पर साइनेज शामिल हैं। इस प्रस्ताव को SBI, HDFC, PNB, कोटक महिंद्रा, इंडियन ऑयल और सेंट्रल बैंक आदि को भेजा गया है।
कर्मचारियों ने किया फैसले का स्वागत
परिवहन निगम के रेगुलर कर्मचारियों ने 8% महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने के फैसले का स्वागत किया है। कर्मचारी नेताओं ने सरकार की तरफ से लिये गए इस फैसले पर कहा कि संविदा कर्मचारियों की समस्याओं पर परिवहन निगम को ध्यान देना चाहिए। महंगाई का असर सभी कर्मचारियों पर पड़ रहा है, उन्होंने कहा संविदा कर्मचारियों पर निगम को विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उनके लिए भी परिवहन निगम को अच्छी योजनाएं लानी चाहिए, जिससे वे अपना बेहतर जीवन यापन कर सकें।
यूपीएसआरटीसी के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 8 प्रतिशत बढ़ाकर 46 प्रतिशत कर दिया गया है।
महंगाई भत्ता बढ़ने से कर्मचारियों की कुल वेतन में वृद्धि होगी, जिससे उन्हें महंगाई का मुकाबला करने में राहत मिलेगी।
यह बढ़ोतरी नए साल से लागू होगी, यानी जनवरी 2025 से कर्मचारियों को 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।