murderer of 7 people
गाजियाबाद। murderer of 7 people उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद अदालत ने एक ही परिवार के सात लोगों की हत्या करने वाले आरोपी को फांसी की सजा सुना दी है। कोर्ट ने उसपर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। जानकारी के मुताबिक कोर्ट ने शनिवार को आरोपी राहुल वर्मा को दोषी करार दिया था। जिसके 9 साल बाद नरसंहार में कोर्ट ने आज यानी सोमवार को फांसी की सजा सुना दी है।
murderer of 7 people मिली जानकारी के अनुसार, मामला 9 साल पुराना है। दरअसल, 9 साल पहले आरोपी राहुल वर्मा ने कारोबारी के परिवार की 7 लोगों की हत्या कर दी थी। बताया जा रहा है कि आरोपी राहुल वर्मा को कारोबारी के घर तकरीबन 40 से 45 लाख होने की खबर मिली थी। जिसके बाद आरोपी ने चोरी की नियत से व्यापारी के घर घुसा और कारोबारी के पूरे परिवार को चाकू से गोद कर हत्या कर दी थी। इस घटना से पूरा प्रदेश सहम गया था। कारोबारी के घर के हर तरफ खून और लाश की खौफनाक मंजर देखने को मिला था। हत्या की जो तस्वीर सामने आई थी देखकर हर किसी की कलेजा थम गया था। एक ही परिवार की सात लोगों की मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। मामला 21 मई 2013 की थी।
murderer of 7 people जिसके बाद मृतक कोरोबारी के दमाद ने कोतवाली थ्ज्ञाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या की शिकयत की थी। जानकारी के अनुसार मृतकों में कारोबारी सतीश गोयल, उनकी पत्नी मंजू गोयल, पुत्र सचिन गोयल, पुत्र वधू रेखा गोयल और तीन पौत्र पौत्री शामिल थे। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। 9 साल लंबे चले इस मामले में आखिर कार राहुल वर्मा को गाजियाबाद कोर्ट ने दोषी करार दिया। कोर्ट ने शनिवार को आरोपी राहुल को दोषी करार दिया था और उनकी बहस 1 अगस्त को तय की गई थी।