उत्तर प्रदेश: राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले की अगली सुनवाई 20 मार्च को

उत्तर प्रदेश: राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले की अगली सुनवाई 20 मार्च को

  •  
  • Publish Date - March 6, 2025 / 09:16 PM IST,
    Updated On - March 6, 2025 / 09:16 PM IST

सुलतानपुर, छह मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर की एक विशेष अदालत में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ जारी मानहानि मामले की सुनवाई बृहस्पतिवार को एक बार फिर टल गई।

सांसद-विधायक (एमपी/एमएलए) अदालत में परिवादी और गवाह दोनों अनुपस्थित रहे, जिसके बाद अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 20 मार्च के लिए निर्धारित कर दी।

वादी के वकील संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि बृहस्पतिवार को उपरोक्त मामले में सुनवाई होनी थी लेकिन वादी और गवाह के अदालत में समय से न पहुंचने के कारण सुनवाई टाल दी गयी।

मामला वर्ष 2018 का है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता विजय मिश्रा ने कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी की कथित अभद्र टिप्पणी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था।

पांच वर्ष की कानूनी प्रक्रिया के बाद दिसंबर 2023 में अदालत ने राहुल गांधी के खिलाफ वारंट जारी किया था और राहुल ने फरवरी 2024 में अदालत में आत्मसर्मपण किया था।

विशेष न्यायाधीश ने राहुल को 25-25 हजार रुपये के दो मुचलकों पर जमानत दी थी।

भाषा सं जफर जितेंद्र

जितेंद्र