कुशीनगर। Devar Bhabhi Relation आज के इस दौर में अवैध संबंध के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। रिश्तों की मर्यादा खत्म सी हो गई है। आदमी अपनों से ही कई तरह के रिश्ते गढ़ ले रहे हैं। अवैध संबंधों के चलते अपराधों में भी तेजी से वृद्धि देखी जा रही है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से सामने आया है। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव में अवैध संबंध के मामले में एक विधवा महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना की शिकार 45 वर्षीय सुनैना देवी थीं, जिन्हें उनके ममेरा देवर बसंत ने 26 नवंबर को गन्ने के खेत में गला दबाकर मार डाला था।
Devar Bhabhi Relation बताया गया है कि महिला के बेटे अंगद प्रसाद ने 29 नवंबर को अपनी मां के गायब होने की रिपोर्ट पुलिस को दी थी। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और डीसीआरबी रिपोर्ट, सीसीटीवी फुटेज तथा मोबाइल नंबरों की जांच के दौरान संदिग्ध मोबाइल नंबर की पहचान की। जांच में पता चला कि गायब महिला का मोबाइल रामकोला निवासी बसंत के द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा था। पुलिस ने जब बसंत से पूछताछ की तो शुरू में वह गुमराह करने की कोशिश करने लगा, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी टूट गया और अपनी हत्या की बात स्वीकार कर ली। आरोपी ने बताया कि उसने 26 नवंबर को नौरंगिया स्थित गन्ने के खेत में सुनैना को गला दबाकर मार डाला और शव को वहीं फेंक दिया।
Devar Bhabhi Relation पुलिस ने आरोपी के बताए स्थान पर तलाशी ली तो मानव खोपड़ी, हड्डियाँ, महिला की साड़ी, चप्पल और बाल मिले। मौके पर अंगद प्रसाद ने अपनी मां की पहचान की। फॉरेंसिक टीम ने सभी साक्ष्य इकट्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। एसपी सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि आरोपी बसंत ने अवैध संबंध में हत्या करने की बात कबूल कर ली है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है। सीओ खड्डा वीरेंद्र सिंह ने कहा कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है और पूरी घटना की गहनता से जांच की जा रही है।