ऐसे बच्चों को नई जिंदगी दे रही यहां की सरकार, चला रही यह अनूठी पहल
UP Mission Disabled: ‘मिशन समर्थ’ के तहत अभी तक जिले के 34 दिव्यांग बच्चों की सर्जरी हो चुकी है, जबकि ‘मिशन मुस्कान’ के तहत 60 बच्चों का उपचार कराया जा चुका है।” इस योजना का लाभ पा चुके परिवार खुद को मिली अप्रत्याशित मदद के लिए शुक्रगुजार हैं।
Differently abled children are getting new life with unique initiative
लखनऊ। UP Mission Disabled: गरीबी और लाचारी के चलते अपने सपने खो चुके दिव्यांग बच्चों के लिए रामपुर में शुरू की गई अनूठी पहल एक नयी उम्मीद लेकर आई है। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जरूरतमंदों को तत्काल सहायता देने के लिए व्यक्तिगत स्तर पर की गई इस पहल के तहत जनसहयोग से एकत्र धन से अब तक कई दिव्यांगों का उपचार कर उन्हें नयी जिंदगी दी जा चुकी है।
UP Mission Disabled: मुरादाबाद के वर्तमान मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने रामपुर में जिलाधिकारी के तौर पर 26 अगस्त 2020 को एक कोष बनाया था। इसका मकसद उन बच्चों को बीमारी के इलाज के लिए तत्काल मदद मुहैया कराना था, जो आमतौर पर किसी सरकारी योजना से आच्छादित नहीं होते हैं या फिर वे जिन्हें किसी योजना से लाभ तो मिल सकता है, लेकिन उन्हें इलाज के लिए फौरन धन की जरूरत होती है। इस कोष से अब तक 94 बच्चों का उपचार कराया जा चुका है। कोष के संचालन के लिए बाकायदा एक समिति गठित की गई है और इससे होने वाले खर्च के लिए जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी का एक संयुक्त बैंक खाता खोला गया है।
‘हिंसा करना समाज में एक कड़वी सच्चाई….’ ये क्या बोल गई पूर्व मिस वर्ल्ड
UP Mission Disabled: मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने कहा, कि “वर्ष 2020 में कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान लगभग हर तबका आर्थिक रूप से प्रभावित हुआ था। खासतौर पर निम्न आय वर्ग वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। जब लॉकडाउन धीरे-धीरे खुलने लगा, तब महामारी की विभीषिका का एक और पहलू सामने आया।” उन्होंने कहा, “मैंने सड़कों पर ऐसे बहुत से बच्चों को देखा, जो महामारी के कारण अपने पिता के बीमार होने या अन्य कारणों से छोटे-छोटे काम कर रहे थे। ऐसे बच्चों की तत्काल मदद के लिए कोई सरकारी व्यवस्था नहीं है।
UP Mission Disabled: खासतौर पर मुश्किल दौर में अगर उनके घर का कोई सदस्य या वे खुद बीमार हो जाएं तो उनकी तत्काल मदद करना मुश्किल है। ऐसे में हमने तय किया कि एक बार लोगों से सहयोग लेने की कोशिश करते हैं, ताकि जहां पर हम किसी को सरकारी योजना से तुरंत आच्छादित नहीं कर सकते, उनकी मदद की जाए। इसके लिए हमने एक कोष बनाया।” सिंह के मुताबिक, “इस कोष के लिए लोगों से सहयोग मांगा गया। इसमें धन किसी व्यक्तिगत खाते में नहीं, बल्कि कोष के संयुक्त खाते में जमा किया जाता है। इस पहल के काफी अच्छे परिणाम भी सामने आए हैं। इसकी मदद से अब तक रामपुर में ही लगभग 94 बच्चों का उपचार कराया जा चुका है। निश्चित रूप से यह प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश के लिए एक ‘मॉडल’ है।”
‘हिंसा करना समाज में एक कड़वी सच्चाई….’ ये क्या बोल गई पूर्व मिस वर्ल्ड
UP Mission Disabled: सिंह ने बताया कि मुरादाबाद का मंडलायुक्त बनने के बाद उन्होंने मंडल के बाकी चार जिलों-मुरादाबाद, संभल, अमरोहा और बिजनौर में भी जिलाधिकारियों के सहयोग से यह कोष स्थापित कराया है। रामपुर में इस योजना के संचालन का जिम्मा संभाल रहे जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार ने बताया, “तत्कालीन जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह की पहल पर 26 अगस्त 2020 को यह कोष बनाया गया था। शुरुआत में इसमें ‘मिशन मुस्कान’ को शामिल किया गया। इसमें किसी भी तरह की बीमारी से ग्रस्त बच्चों का इलाज कराया जाता था। उसके बाद वर्तमान जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने इसमें ‘मिशन समर्थ’ के नाम से एक अलग पहलू को शामिल किया, जिसमें सिर्फ दिव्यांग बच्चों की सर्जरी होती है।”
UP Mission Disabled: कुमार के अनुसार, इस कोष के संचालन के लिए ‘जनरल हेल्थ केयर एंड चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी जनपदीय उपसमिति रामपुर’ गठित की गई, जिसमें जिलाधिकारी अध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी सचिव और वह खुद उपसचिव एवं कोषाध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया कि यह कोष पूरी तरह से जन सहयोग से चलता है। कुमार के मुताबिक, “अब तक हमें जन सहयोग से इस कोष में कुल 75 लाख रुपये प्राप्त हुए हैं। दोनों ही मिशन पर अब तक लगभग 56 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं। ‘मिशन समर्थ’ के तहत अभी तक जिले के 34 दिव्यांग बच्चों की सर्जरी हो चुकी है, जबकि ‘मिशन मुस्कान’ के तहत 60 बच्चों का उपचार कराया जा चुका है।” इस योजना का लाभ पा चुके परिवार खुद को मिली अप्रत्याशित मदद के लिए शुक्रगुजार हैं।

Facebook



