UP News: आसमान से गिरी आफत, महिला समेत तीन किसानों की हुई मौत

UP News: कानपुर जिले में दो अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला समेत तीन किसानों की मौत हो गई।

Edited By :  
Modified Date: June 21, 2025 / 09:08 AM IST
,
Published Date: June 21, 2025 9:06 am IST
UP News: आसमान से गिरी आफत, महिला समेत तीन किसानों की हुई मौत
HIGHLIGHTS
  • कानपुर जिले में दो अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरी।
  • इस हादसे में एक महिला समेत तीन किसानों की मौत हो गई।
  • खेत में काम करने के दौरान ये हादसा हुआ।

कानपुर: UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में दो अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला समेत तीन किसानों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पहली घटना सजेती थानाक्षेत्र के कुरसेड़ा गांव की है, जहां खेत में काम कर रहे किसान सर्जन गुप्ता (47) की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।

घाटमपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) कृष्णकांत यादव ने बताया कि गुप्ता के परिवार के सदस्यों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने राजस्व अधिकारी को सूचित किया और मामले की संयुक्त जांच शुरू की गयी। पुलिस ने बताया कि दूसरी घटना बिधनू थानाक्षेत्र की है, जहां किसान अरविंद पाल उर्फ ​​पप्पू (56) की खेत में मवेशियों को चराते वक्त आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें: Aaj ka Mausam: अगले 24 घंटे होगी झमाझम बारिश.. 50 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 23 जून तक मौसम रहेगा मेहरबान 

खेत में काम कर रही थी महिला

UP News: पुलिस के मुताबिक, खेत में काम कर रही 52 वर्षीय महिला केशकली निषाद की भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि खेत में मौजूद स्थानीय किसान केशकली को पास के अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यादव ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें: Rajgarh Crime News: संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, अज्ञात आरोपियों ने की हत्या, परिजनों ने किया हंगामा 

सीएम योगी ने जताया दुख

UP News: अधिकारी ने बताया कि घाटमपुर तहसील के प्रशासनिक अधिकारियों ने मृतक किसानों के आश्रितों के बारे में जानकारी जुटाई है, ताकि उन्हें राहत राशि प्रदान की जा सके। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कानपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि पर दुख जताया। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना की। योगी ने मृतक किसानों के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि वितरित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने आकाशीय बिजली गिरने से घायल हुए लोगों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।