UP Crime News: नशेड़ी बेटे ने की पिता की हत्या, मामूली बात पर चाकू से वारकर उतार दिया मौत के घाट

UP Crime News: बांदा जिले में शराब के नशे में एक युवक ने चाकू व फरसे से हमलाकर अपने बुजुर्ग पिता की हत्या कर दी।

  •  
  • Publish Date - August 9, 2025 / 10:44 AM IST,
    Updated On - August 9, 2025 / 10:47 AM IST

UP Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • बांदा जिले में शराब के नशे में एक युवक ने अपने पिता की हत्या कर दी।
  • युवक ने अपने पिता पर चाक़ू और फरसे से हमला किया।
  • पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

बांदा: UP Crime News: उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कथित तौर पर शराब के नशे में एक युवक ने चाकू व फरसे से हमलाकर अपने बुजुर्ग पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को बताया कि इस सिलसिले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी अनूप दुबे ने बताया कि कुलकुमारी गांव में शुक्रवार शाम करीब साढ़े छह बजे गोरेलाल (35) ने शराब के नशे में चाकू और फरसे से हमलाकर अपने पिता नंदलाल कुशवाहा (60) को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2025: राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी-गृह मंत्री अमित शाह और राहुल गांधी ने देशवासियों को दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं, राष्ट्रपति मुर्मु ने शुभकामना संदेश में कही ये बात 

पड़ोसियों ने दी पुलिस को जानकारी

UP Crime News: थाना प्रभारी दुबे ने बताया कि, घटना के समय घर के अन्य सदस्य खेत में धान की रोपाई के लिए गए हुए थे, चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और परिजनों को घटना की सूचना दी। दुबे ने बताया कि कुशवाह को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: Agristack Farmer Registration Portal: एग्रीस्टैक पोर्टल में पंजीकृत किसान की बेच सकेंगे समर्थन मूल्य में धान, रजिस्ट्रेशन नहीं करवाने वालों को नहीं मिलेगी बोनस की रकम

नशे का आदि था आरोपी

UP Crime News: थाना प्रभारी दुबे ने कहा, ‘‘गोरेलाल शराब पीने का आदी है और शराब के नशे में पिता से उसकी कहासुनी हुई, जिसके बाद उसने घटना को अंजाम दिया।’’ थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने गोरेलाल को रात में ही गिरफ्तार कर लिया है और आज शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।