शाहजहांपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से आठ गोवंश की मौत

शाहजहांपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से आठ गोवंश की मौत

  •  
  • Publish Date - March 21, 2023 / 02:24 PM IST,
    Updated On - March 21, 2023 / 02:24 PM IST

शाहजहांपुर (उप्र), 21 मार्च (भाषा) शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद क्षेत्र में मंगलवार को तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सड़कों पर छुट्टा घूमने वाले आठ गोवंश की मौत हो गई। एक प्रशासनिक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जलालाबाद तहसील के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) सुशांत श्रीवास्तव ने मंगलवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि हथिनापुर गांव में मंगलवार दोपहर तेज बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए आठ गोवंश पेड़ के नीचे बैठ गए थे, इसी बीच पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने से सभी गोवंश इसकी चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि जानकारी मिलने पर एक टीम को घटनास्थल पर रवाना किया गया है। गोवंश की मौत के मामले में टीम को उनका अंतिम संस्कार करने के बाद जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिये गये हैं।

भाषा सं आनन्द सुरभि

सुरभि