UP में भीषण हादसा, श्रद्धालुओं से भरी टेंपो और बोलेरो आमने-सामने भिड़े, 8 की मौत, 6 घायल

Road accident in Kasganj : श्रद्धालुओं से भरी एक टेंपो की सामने से आ रही बोलेरो से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई

  •  
  • Publish Date - May 3, 2022 / 01:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

कासगंज (उत्तर प्रदेश), Road accident in Kasganj :  उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के पटियाली थाना क्षेत्र में मंगलवार को श्रद्धालुओं से भरी एक टेंपो की सामने से आ रही बोलेरो से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें:  IPL 2022: CSK की कमजोर गेंदबाजी और RCB की लचर बल्लेबाजी का मुकाबला, कोहली ने 10 मैचों में इतने रन बनाए

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने घटना पर दुख जताते हुए घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, पटियाली थाना क्षेत्र में बदायूं-मैनपुरी मार्ग पर मंगलवार सुबह श्रद्धालुओं से भरी एक टेंपो की सामने से आ रही बोलेरो से भिड़ंत हो गई।

यह भी पढ़ें:  सिवनी के इस गांव में Mob lynching : 3 आदिवासियों को जमकर पीटा, दो की मौत, एक गंभीर

Road accident in Kasganj :  उन्होंने बताया कि हादसे में भोले बाबा के सत्संग में हिस्सा लेने जा रहे टेंपो सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए। घायलों में से दो की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे घटनास्थल पर पहुंचे और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। वहीं, घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें: 2022 की पहली तिमाही में दहला भारत, धार्मिक आयोजनों के दौरान कई राज्यों में हुए दंगे

Road accident in Kasganj :   पुलिस अधीक्षक के अनुसार, हादसे में मारे गए आठ लोगों में टेंपो सवार पांच महिलाओं और दो बच्चों के अलावा बोलेरो सवार एक पुरुष शामिल है। गौरतलब है कि पटियाली के बहादुर नगर में भोले बाबा का आश्रम है, जहां हर मंगलवार को सत्संग होता है। दूर-दूर से अनुयायी सत्संग में हिस्सा लेने के लिए आते हैं। फर्रुखाबाद के चिलोली गांव से भी बाबा के अनुयायी सत्संग में शामिल होने के लिए आश्रम जा रहे थे, लेकिन मैनपुरी-बदायूं हाईवे पर उनके टेंपो की बोलेरो से भिड़ंत हो गई।

यह भी पढ़ें:  “विश्व अस्थमा दिवस”: इन प्राणायामों के नियमित अभ्यास से अस्थमा की गंभीर समस्या से किया जा सकता है बचाव, जानिए क्या कहते है स्वास्थ्य विशेषज्ञ

Road accident in Kasganj :  उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री ने घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, ”मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने जनपद कासगंज में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है।” ट्वीट में आगे कहा गया है, ”योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने और घायलों का निःशुल्क उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।”

यह भी पढ़ें:  कोर्स में शामिल होगा भगवान परशुराम का चरित्र, संस्कृत पढ़ने वालों को मिलेगी स्कॉलरशिप, CM शिवराज ने की ये बड़ी घोषणा