खेत में गन्ने के अवशेष जलाते समय बुजुर्ग महिला की झुलसकर मौत

खेत में गन्ने के अवशेष जलाते समय बुजुर्ग महिला की झुलसकर मौत

  •  
  • Publish Date - November 26, 2025 / 06:53 PM IST,
    Updated On - November 26, 2025 / 06:53 PM IST

कुशीनगर (उप्र), 26 नवंबर (भाषा) कुशीनगर जिले के रामकोला क्षेत्र में गन्ने के अवशेष जलाते समय दुर्घटनावश साड़ी में आग लगने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के रामपुर भाट गांव में बेचनी देवी (70) परिवार के सदस्यों को बताए बिना घर के पास में स्थित अपने खेत में गन्ने की छिलाई के बाद निकले अवशेषों को जलाने के लिए गई थीं।

पुलिस ने बताया कि उन्होंने अवशेषों को जलाना शुरू किया तो खेत में आगे की तेज लपटें उठने लगीं।

पुलिस ने बताया कि वह आग को बगल के खेत में फैलने से रोकने की कोशिश करने लगीं, इस दौरान वह चारों ओर से आग की लपटों से घिर गईं और जलकर उनकी मौत हो गई। आसपास के खेतों के किसान आग लगने की आशंका के बाद घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्हें घटना के बारे में पता चला।

रामकोला के थाना प्रभारी संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि‌‌‌‌ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा सं सलीम जोहेब

जोहेब