कुशीनगर (उप्र) 19 नवंबर (भाषा) कुशीनगर जिले के अहिरौली बाजार क्षेत्र में बुधवार तड़के एक कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार कुशीनगर जिले के अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के सुबुधिया खुर्द के पास बुधवार तड़के लगभग चार बजे फोरलेन पर यह हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि एक कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकराई और यह टक्कर इतनी भीषण थी कि तेज आवाज हुई जिसे सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े व कार में सवार लोगों को बाहर निकाला।
थानाध्यक्ष अहीरौली बाजार संजय दूबे ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवतहा पहुंचाया।
दुबे ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में अमन गौंड ( 24) पुत्र गब्बू गौंड व निलेश गौंड ( 25) पुत्र उदयभान गौंड निवासी सकरौली थाना कोतवाली हाटा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल दिलीप जायसवाल (26) पुत्र रामअशीष जायसवाल, श्रवण साहनी (25) पुत्र गब्बूसाहनी व अंकित जायसवाल (23) पुत्र छठ्ठू जायसवाल निवासीगण सकरौली थाना कोतवाली हाटा को चिकित्सकों ने एम्स गोरखपुर रेफर कर दिया।
थानाध्यक्ष ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले में जांच की जा रही है।
भाषा सं जफर पवनेश
पवनेश