Fazilnagar Name Change || Image- Bjp up file
Fazilnagar Name Change: लखनऊ: योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद से उत्तर प्रदेश में दर्जनों शहर, कस्बो और रेलवे स्टेशनों समेत मशहूर जगहों के नाम बदले जा चुके है। नाम बदलने के फैसले पर कायम रहते हुए एक बार फिर से एक और शहर के नाम में परिवर्तन करने की तैयारी योगी की सरकार ने कर ली है।
दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के फाजिल नगर कस्बे का नाम बदलकर पावा नगरी करने की घोषणा की है। इस दौरान उन्होंने बताया कि, भगवान महावीर ने पावापुरी के पवित्र स्थल पर महापरिनिर्वाण प्राप्त किया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Fazilnagar Name Change: योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद के मुरादनगर में एक जैन धार्मिक स्थल तरुण सागरम तीर्थ में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। यहाँ उन्होंने 100 दिनों में पंचकल्याणक महा महोत्सव के तहत निर्मित एक गुफा मंदिर का भी उद्घाटन किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की आध्यात्मिक परंपरा, त्याग और बलिदान की एक कालातीत गाथा है, जिसे सदियों से ऋषियों, मुनियों और प्रबुद्ध व्यक्तियों द्वारा कायम रखा गया है, जो आज भी मानवता का मार्गदर्शन करती है। सीएम ने जैन तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ की पूजा-अर्चना भी की और संत तरुण सागर जी महाराज को श्रद्धांजलि दी।
Yogi Government to Rename #Fazilnagar in UP as #Pavanagar
Chief Minister #Yogi Adityanath said that Lord Mahavir attained Mahaparinirvana in Fazilnagar, Uttar Pradesh.
Our government is taking action to rename Fazilnagar as Pava Nagari, the Chief Minister announced. pic.twitter.com/IaE1V1uX4u— Sandeep Panwar (@tweet_sandeep) November 27, 2025