Kasganj Accident Update: पीएम मोदी ने जताया मौतों पर दुःख.. मृतकों के लिए 2 लाख, घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का किया ऐलान

  •  
  • Publish Date - February 24, 2024 / 09:00 PM IST,
    Updated On - February 24, 2024 / 09:00 PM IST

Kasganj Accident kaise hua

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कासगंज इलाके में ह्रदय विदारक सड़क दुर्घटना और इस हादसे में हुए दो दर्जन लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुःख व्यक्त किया हैं। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के लिए शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की हैं।

Bilaspur Railway News: दाधापारा, लालखदान में ट्रेनों के घंटो ठहराव से मिलेगी मुक्ति.. PM ने किया प्रदेश के सबसे लम्बे रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों और घायलों के लिए सहायता राशि का ऐलान किया हैं। पीएम ने इस बारें में ‘एक्स’ में ट्वीट करते हुए लिखा है कि प्रधानमंत्री नेशन रिलीफ फंड से मृतकों के लिए 2-2 लाख रुपये जबकि घायलों के लिए 50-50 हजार की अनुग्रह राशि स्वीकृत की जाती हैं।

Assam Muslim Law News: विवाह कानून में बदलाव से भड़का इस मुस्लिम नेता का गुस्सा.. कहा, ‘हिमंता के पास UCC लाने का लाने की हिम्मत नहीं’

क्या कहा था पीएम ने

Kasganj Accident kaise hua: अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, हृदयविदारक! उत्तर प्रदेश के कासगंज में ट्रैक्टर ट्रॉली के तालाब में गिरने से हुआ हादसा दुख से भर देने वाला है। इसमें जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें