पूर्व विधायक इमरान मसूद बसपा से निष्‍कासित

पूर्व विधायक इमरान मसूद बसपा से निष्‍कासित

  •  
  • Publish Date - August 29, 2023 / 05:51 PM IST,
    Updated On - August 29, 2023 / 05:51 PM IST

लखनऊ, 29 अगस्त (भाषा) पूर्व विधायक इमरान मसूद को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से निष्कासित कर दिया गया है। बसपा की सहारनपुर इकाई ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।

पूर्व विधायक हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रशंसा को लेकर चर्चा में आए थे।

सहारनपुर जिले के प्रभावशाली मुस्लिम नेता मसूद ने 23 अगस्त को पार्टी प्रमुख मायावती की अध्यक्षता में लखनऊ में हुई बसपा नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक में भी शिरकत नहीं की थी।

पिछले साल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इमरान मसूद कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी (सपा) में चले गए थे। हालांकि चुनाव के बाद सितंबर 2022 में वह सपा छोड़कर बसपा में शामिल हो गए।

बसपा की सहारनपुर इकाई द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि मसूद को पूर्व में अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर कई बार चेतावनी दी गई थी, लेकिन कोई सुधार नहीं होने पर उन्हें बसपा से निष्कासित कर दिया गया है।

बसपा ने बयान में कहा है कि जब वह पार्टी में आए थे तब उन्हें स्पष्ट रूप से बताया गया था कि दी गई जिम्मेदारी को पूरा करने पर ही उन्हें सहारनपुर सीट से लोकसभा का टिकट दिया जाएगा।

बयान में कहा गया है ” स्थानीय निकाय चुनाव में जब उन्होंने सहानपुर से महापौर पद पर परिवार के एक सदस्य को टिकट के लिए दबाव बनाया तो इस शर्त पर यह टिकट दिया गया कि अगर उनका प्रत्याशी हारा तो उन्हें लोकसभा का टिकट नहीं दिया जाएगा।”

बयान में कहा गया है कि मसूद ने पार्टी में नए सदस्यों को जोड़ने का कार्य भी नहीं किया।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री रशीद मसूद के भतीजे इमरान सहारनपुर की तत्‍कालीन मुजफ्फ्फराबाद (अब बेहट) सीट से विधायक (2007-2012) रहे हैं। वह वर्ष 2014 और 2019 में सहारनपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं।

भाषा सलीम

नरेश माधव

माधव