सहारनपुर (उप्र), 26 अक्टूबर (भाषा) पूर्व विधानपरिषद सदस्य और भूमाफिया हाजी इकबाल के बड़े बेटे वाजिद अली को पुलिस ने बुधवार को नयी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक वाजिद अली देश से भागने की योजना बना रहा था।
हाजी इकबाल पर रंगदारी मांगने और एक व्यक्ति को बंधक बनाने का मामला दर्ज है, वह फिलहाल फरार है। छोटा भाई इकबाल और तीन बेटे पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं और फिलहाल जेल में बंद हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विपिन टाडा ने गिरफ्तारी की पुष्टि की और कहा कि लगभग दो महीने पहले हाजी और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल हाजी इकबाल फिलहाल फरार है और उसे गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।’’
भाषा सं जफर राजकुमार
राजकुमार