सरकारी वाहनों की जबरन तलाशी लेने के आरोप में सपा के पूर्व पार्षद गिरफ्तार

सरकारी वाहनों की जबरन तलाशी लेने के आरोप में सपा के पूर्व पार्षद गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - March 17, 2022 / 07:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश), 17 मार्च (भाषा) गोरखपुर जिले में विधानसभा चुनाव मतगणना स्थल पर जाने वाले सरकारी वाहनों की गलत तरीके से तलाशी लेने के आरोप में बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के एक पूर्व पार्षद को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मतगणना से एक दिन पहले नौ मार्च को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश कर रही सरकारी गाड़ियों को सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जबरन रोककर उनकी तलाशी ली थी और इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ अभद्रता और नारेबाजी की साथ ही इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को लेकर अफवाहें फैलाई।

इस मामले में कैंट थाने के इंस्पेक्टर शशि भूषण राय की तहरीर पर 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने तथा कई अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया गया था। इसी सिलसिले में आज सपा के पूर्व पार्षद विजेंद्र अग्रहरि को गिरफ्तार किया गया।

सूत्रों ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद घटना की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाकी आरोपियों की भी पहचान की जा रही है।

भाषा सं सलीम अर्पणा

अर्पणा