बरेली, 15 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस ने दो युवकों के कब्जे से 40 हजार रुपये के मूल्य के जाली नोट मिलने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तर मुकेश चंद्र मिश्रा ने रविवार को बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने आशिक (19) और मोहम्मद शोएब (18) को नवाबगंज इलाके में रोक कर उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से 500 रुपये के 80 जाली नोट बरामद किये गये, फिर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों के गिरोह के चार अन्य सदस्य मौके से भागने में सफल रहे।
मिश्रा के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वे तालिब हुसैन और इरफान नामक किसी व्यक्ति से मिले जाली नोटों को बाजार में खपाते थे।
अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पुलिस अन्य लोगों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है और जाली नोटों के स्रोत का पता लगा रही है।
भाषा सं सलीम राजकुमार
राजकुमार