उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बाघ के हमले में किसान की मौत, चार दिन में दूसरी घटना

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बाघ के हमले में किसान की मौत, चार दिन में दूसरी घटना

  •  
  • Publish Date - May 19, 2025 / 12:31 AM IST,
    Updated On - May 19, 2025 / 12:31 AM IST

पीलीभीत (उप्र), 18 मई (भाषा) पीलीभीत के सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र में रविवार देर शाम खेत में काम कर रहे एक किसान पर बाघ ने हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

जिले में एक हफ्ते के दौरान यह दूसरी घटना है।

पुलिस ने बताया कि चतीपुर गांव के पास देर शाम 45 वर्षीय किसान राम प्रसाद गांव से करीब दो किलोमीटर दूर हरिपुर किशनपुर नहर के पास गन्ने के खेत की सिंचाई कर रहे थे तभी झाड़ियों से निकले बाघ ने उन पर हमला कर दिया।

पुलिस ने बताया कि उनका खेत हरीपुर जंगल से करीब 500 मीटर की दूरी पर है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक हमले के बाद बाघ किसान को घसीटकर ले जाने लगा तो कुछ ग्रामीण ट्रैक्टर पर सवार होकर उसके पीछे दौड़े और शोर-गुल से बाघ भाग गया।

ग्रामीणों को मौके पर खून से लथपथ किसानका शव पड़ा मिला। उसके सिर और गर्दन समेत शरीर के अन्य हिस्सों पर गहरे घाव थे।

किसानों के परिजन और अन्य ग्रामीणों ने इस घटना को लेकर विरोध जताया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद उप जिलाधिकारी अजीत प्रताप सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रगति चौहान ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझा और पीलीभीत-पूरनपुर राजमार्ग पर रास्ता जाम करने से रोक दिया।

इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

प्रभागीय वन अधिकारी भरत कुमार ने बताया कि जल्द ही बाघ को पकड़ा जाएगा।

इससे पहले 14 मई को चतीपुर गांव के पास नजीरगंज में भी बाघ ने खेत में सिंचाई करने गए हंसराज (50) पर हमला कर दिया था और बाद में उसका शव बरामद हुआ था।

भाषा सं सलीम खारी

खारी