मुजफ्फरनगर में खेत में एक किसान का शव मिला

मुजफ्फरनगर में खेत में एक किसान का शव मिला

  •  
  • Publish Date - May 23, 2025 / 07:38 PM IST,
    Updated On - May 23, 2025 / 07:38 PM IST

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), 23 मई (भाषा) मुजफ्फरनगर के पुरकाजी इलाके में पुलिस ने शुक्रवार को 38 वर्षीय किसान का शव उसके खेत से बरामद किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि नरेंद्र दिन के समय अपने खेत में गया था और कुछ समय बाद उसका शव बरामद किया गया जिस पर गोली लगने से घाव के निशान मिले हैं।

उन्होंने बताया कि शव के पास से एक देसी पिस्तौल भी बरामद की गई है।

सिंह ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि यह हत्या का मामला है या आत्महत्या का।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा सं जफर खारी

खारी