उप्र : फर्रुखाबाद में रनवे पर फिसलकर झाड़ियों में घुसा निजी जेट विमान : सभी यात्री और पायलट सुरक्षित

उप्र : फर्रुखाबाद में रनवे पर फिसलकर झाड़ियों में घुसा निजी जेट विमान : सभी यात्री और पायलट सुरक्षित

उप्र : फर्रुखाबाद में रनवे पर फिसलकर झाड़ियों में घुसा निजी जेट विमान : सभी यात्री और पायलट सुरक्षित
Modified Date: October 9, 2025 / 02:14 pm IST
Published Date: October 9, 2025 2:14 pm IST

फर्रुखाबाद (उप्र), नौ अक्टूबर (भाषा) फर्रुखाबाद की मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी पर एक निजी जेट विमान रनवे से फिसलकर झाड़ियों में जा घुसा। गनीमत रही कि सभी यात्री और दोनों पायलट सुरक्षित बच गये।

जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने कहा, ”एक निर्माणाधीन फैक्ट्री के प्रबंध निदेशक को ले जा रहा निजी जेट उड़ान भरते समय नियंत्रण खो बैठा और पास की झाड़ियों में जा गिरा। सौभाग्य से सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।”

अधिकारियों ने बताया कि जेट सर्विस एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का यह विमान पूर्वाह्न लगभग साढ़े 10 बजे उड़ान भरते समय नियंत्रण खो बैठा और रनवे से फिसलकर पास की झाड़ियों में जा घुसा।

 ⁠

उन्होंने बताया कि जेट विमान में जिले के औद्योगिक क्षेत्र में निर्माणाधीन एक बीयर फैक्ट्री के प्रबंध निदेशक सवार थे। वह परियोजना स्थल का निरीक्षण करने आए थे।

घटना के बाद उपजिलाधिकारी सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।

भाषा सं. सलीम मनीषा

मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में