फतेहपुर: Fatehpur News फतेहपुर के हथगांम थाना क्षेत्र के सरांय इदरीश गांव में रामगंगा नहर में पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया। शिनाख्त करने पर पता लगा कि युवक का पौली गांव का रहने वाला सरफराज है। जो मालदीव की करेंसी बदलने के लिए खागा जाने को कहकर घर से निकाल था। पिता ने हत्या की आशंका जताई है। सरांय इदरीश गांव में मैच खेलते वक्त बच्चों ने नहर के पुल से पानी में शव फंसा देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी।
Fatehpur News बता दें कि मृतक सरफराज बीमारी की वजह से जनवरी में मालदीव से नौकरी छोड़कर घर आ गया था। पिता अबरार ने बताया कि पुत्र सरफराज (25) बाहर नौकरी करता है और 2 जनवरी को बीमार होने पर घर आया था। 21 फरवरी को बैंक से पैसा निकालने के लिए गया था। उसके बाद से गायब हो गया। आज फोटो सोशल मीडिया में देखकर जानकारी हुई। पिता ने बेटे की हत्या का आशंका जताई है।
अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि एक युवक का शव नहर में बहते हुए देखकर ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दिया। मृतक की फोटो सोशल मीडिया में देखकर परिजन ने मृतक की शिनाख्त की। शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।