सुलतानपुर (उप्र), सात अगस्त (भाषा) जिले के लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बृहस्पतिवार दोपहर खड़े ट्रक से मोटरसाइकिल के टकरा जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, मोटरसाइकिल की रफ्तार तेज थी और वह धारपुर गांव के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार जब्बार (60) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पुत्र मोबीन (32) और रिश्तेदार नन्हे गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए सुलतानपुर मेडिकल कॉलेज भेजा है।
लम्भुआ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
भाषा सं जफर
नोमान
नोमान