उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत, दो अन्य घायल

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत, दो अन्य घायल

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत, दो अन्य घायल
Modified Date: November 22, 2025 / 05:30 pm IST
Published Date: November 22, 2025 5:30 pm IST

शाहजहांपुर (उप्र), 22 नवंबर (भाषा) शाहजहांपुर जिले में एक अज्ञात वाहन द्वारा ई-रिक्शा को टक्कर मारने से पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (तिलहर) ज्योति यादव ने बताया कि थाना तिलहर क्षेत्र के धनेला गांव निवासी सुरेश अपने बेटे, बेटी और पारिवार की एक महिला के साथ ई-रिक्शा से तिलहर आ रहे थे।

उन्होंने बताया कि जैसे ही उनका ई-रिक्शा तिलहर पहुंचा, पीछे से आए एक अज्ञात वाहन ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी।

 ⁠

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि दोपहर के समय हुए इस हादसे में सुरेश (50) और उनका बेटा गोपी (15) की मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी और महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया और टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।

भाषा सं जफर खारी

खारी


लेखक के बारे में