उत्तर प्रदेश में कार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र की मौत

उत्तर प्रदेश में कार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र की मौत

  •  
  • Publish Date - May 27, 2023 / 02:02 PM IST,
    Updated On - May 27, 2023 / 02:02 PM IST

प्रतापगढ़ (उप्र), 27 मई (भाषा) प्रतापगढ़ जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को एक कार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र की मृत्‍यु हो गयी तथा उनके परिवार की दो सदस्‍य घायल हो गयीं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के पृथ्वीगंज कस्बे के शिवदयाल गंज के पास शनिवार सुबह एक कार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मनोज सिंह (39) और उसके बेटे शिवम (आठ) को मृत घोषित कर दिया।

उन्‍होंने बताया कि इस हादसे में मनोज की पत्‍नी सीमा (34) और बेटी सपना (10) गम्‍भीर रूप से घायल हो गयी हैं। उनका उपचार किया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल कार को कब्‍जे में ले लिया गया है और कार चालक को हिरासत में ले लिया है। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गये हैं।

भाषा सं सलीम सुरभि

सुरभि