शाहजहांपुर, 25 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले की मीरानपुर कटरा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक वीर विक्रम सिंह को व्हाट्सएप कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गयी है। इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि 19 अगस्त को मीरानपुर कटरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह को व्हाट्सएप कॉल के जरिए किसी ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी थी जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने उसी दिन आरोपी अर्जुन उर्फ छोटे को हिरासत में ले लिया था और भारतीय न्याय संहिता की धारा 170 (शांति भंग) के तहत उसका चालान कर दिया।
उन्होंने बताया कि इसके बाद विधायक वीर विक्रम सिंह के निजी प्रतिनिधि जगबीर की ओर से 24 अगस्त को थाना जैतीपुर में दर्ज कराई गई।
रिपोर्ट में कहा गया है कि भाजपा विधायक को व्हाट्सएप कॉल करके किसी व्यक्ति ने गाली गलौज की है और उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। इससे उन्हें व उनके परिवार को खतरा उत्पन्न हो गया है।
भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह से इस बारे में बात करने का प्रयास किया गया मगर उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की।
भाषा सं सलीम रंजन
रंजन