शाहजहांपुर (उप्र), 21 जनवरी (भाषा) शाहजहांपुर जिला पुलिस ने यहां की एक महिला को उसके कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) से बने वीडियो प्रसारित करने की धमकी देने के आरोप में गुजरात के एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया की थाना रामचंद्र मिशन अंतर्गत टाउनशिप में रहने वाली महिला ने शिकायत में कहा कि उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक व्यक्ति की ‘फ्रेंड रिक्वेस्ट’ आई जिसे उसने स्वीकार किया।
द्विवेदी के मुताबिक, बाद में दोनों के बीच मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान हुआ और दोनों के बीच बातचीत होने लगी।
उन्होंने बताया कि आरोपी भाविन परमार ने बाद में उसके वीडियो के स्क्रीनशॉट लिए और कृत्रिम बुद्धिमत्ता का कथित तौर पर उपयोग करके आपत्तिजनक वीडियो बनाए और इन वीडियो को उसने महिला के रिश्तेदारों को भेजने की धमकी दी।
द्विवेदी ने बताया कि पुलिस ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी कानून और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में अहमदाबाद निवासी भाविन परमार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भाषा सं राजेंद्र
नोमान
नोमान