अमेठी (उप्र), 16 सितंबर (भाषा) अमेठी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल के जायस क्षेत्र के बहादुरपुर में स्थित एक होटल में आग लग गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि सिंघल के होटल नैना रिसॉर्ट्स की तीसरी मंजिल पर स्थित एक स्टोर रूम में मंगलवार सुबह करीब 3.30 बजे आग लग गई।
कांग्रेस नेता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दमकल गाड़ियों और होटल के अंदर के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया।
उन्होंने कहा कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने के सही कारणों का पता लगाने के लिए मामले की जांच जारी है।
भाषा सं जफर रंजन
रंजन