दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बों में लगी आग

दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बों में लगी आग

दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बों में लगी आग
Modified Date: November 15, 2023 / 07:31 pm IST
Published Date: November 15, 2023 7:31 pm IST

इटावा (उप्र), 15 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में बुधवार शाम दिल्ली से दरभंगा जा रही एक एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बों में आग लग गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

इटावा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजय कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘दिल्ली से दरभंगा जा रही एक ट्रेन के दो डिब्बों में आग लग गई। दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है और आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।’

उन्होंने बताया कि यह हादसा सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास हुआ।

 ⁠

उन्होंने बताया कि इस हादसे में कुछ यात्री जख्मी भी हुए हैं। हालांकि पुलिस अधीक्षक ने उनकी संख्या के बारे में बताने से इनकार कर दिया।

एसपी ने कहा, ‘डॉक्टरों की एक टीम और एम्बुलेंस मौके पर मौजूद हैं। बचाव कार्य जारी है। आग कैसे लगी और उससे कितना नुकसान हुआ, इसका पता लगाया जा रहा है।’

भाषा सलीम रंजन

रंजन


लेखक के बारे में