Fire in Firecracker Market: पटाखा मंडी में लगी भीषण आग, एक के बाद एक धमाके से दहल उठा पूरा शहर, कई दुकानों को भी लिया चपेट में, देखें वीडियो

Fire in Firecracker Market: पटाखा मंडी में लगी भीषण आग, एक के बाद एक धमाके से दहल उठा पूरा शहर, कई दुकानों को भी लिया चपेट में, देखें वीडियो

  •  
  • Publish Date - October 19, 2025 / 04:42 PM IST,
    Updated On - October 19, 2025 / 04:46 PM IST

Fire in Firecracker Market | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • फतेहपुर की पटाखा मंडी में लगी भीषण आग
  • सैकड़ों दुकानें जलकर राख
  • तेज धमाकों से इलाके में मची दहशत

नई दिल्ली: Fire in Firecracker Market दिवाली से एक दिन पहले उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पटाखा मंडी में भीषण आग लग गई है। देखते ही देखते अफरातफरी का माहौल हो गया है। आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।

Fire in Firecracker Market मिली जानकारी के अनुसार, घटना फतेहपुर की है। दरअसल, यहां शांतिनगर में एमजी कॉलेज परिसर के पास पटाखा मंडी है। यहां रविवार दोपहर अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल रूप ले लिया और ऊंची-ऊंची लपटें उठी तो हड़कंप मच गया। आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। तेज धमाकों की आवाज से आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने के करीब एक घंटे बाद भी धमाकों का सिलसिला जारी है। घटना में तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए। झुलसे लोगों को अस्पताल भेजा गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोपहर करीब सवा 12 बजे एक दुकान में अचानक आग भड़क उठी, जिसके बाद पूरे बाजार में पटाखों के विस्फोट शुरु हो गए। तेज धमाकों से कई दुकानें ध्वस्त हो गईं आग इतनी भयावह थी कि उसकी लपटें और धुंए का गुबार कॉलेज परिसर से कई किमी दूर तक दिखाई दे रहा है। मौके पर पहुंची दमकल की एक दर्जन गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं, जबकि प्रशासनिक अधिकारी हालात पर नियंत्रण के लिए मौके पर डटे हैं।

एसपी और डीएम ने घटनास्थल पर पहुंचे हैं। निरीक्षण कर राहत व बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। आसपास के मकानों को खाली कराया जा है ताकि कोई बड़ी जनहानि न हो। फिलहाल आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। नुकसान का आंकलन अभी नहीं हो सका है, लेकिन सैकड़ो दुकानों के जलकर खाक होने की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

फतेहपुर पटाखा मंडी में आग कैसे लगी?

अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन शुरुआती जानकारी के अनुसार, किसी दुकान में पटाखों से निकली चिंगारी से आग भड़की।

हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं?

घटना में फिलहाल तीन लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कितनी दुकानें जलकर खाक हुई हैं?

प्रशासनिक अनुमान के मुताबिक, सैकड़ों दुकानें जलकर खाक हो गई हैं, हालांकि आधिकारिक आंकड़ा अभी आना बाकी है।