Policemen suspend News: छह पुलिसकर्मी सस्पेंड.. इस पार्टी के अध्यक्ष के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी, जांच के बाद फैसला

सपा अध्यक्ष पर सोशल मीडिया में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में छह पुलिसकर्मी निलंबित

  •  
  • Publish Date - July 5, 2025 / 04:40 PM IST,
    Updated On - July 5, 2025 / 10:07 PM IST

6 policemen suspended for making indecent comments on Akhilesh Yadav || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • अखिलेश यादव पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर सख्त कार्रवाई
  • शिकायत के बाद हुई कार्रवाई
  • सीओ सदर को सौंपी गई जांच, छह निलंबित

6 policemen suspended for making indecent comments on Akhilesh Yadav: फिरोजाबाद: जनपद फिरोजाबाद में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल द्वारा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर सोशल मीडिया पर की गई ‘‘आपत्तिजनक’’ टिप्पणी मामले में जांच रिपोर्ट के आधार पर छह पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने एक बयान में बताया कि दो जुलाई को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गयी थी।

Read More: Govt Employees Promotion News: राज्य के 618 सरकारी कर्मचारियों का एक साथ प्रमोशन.. 6 महीने पहले ही सरकार ने दे दी सौगात..

इसकी शिकायत तीन जुलाई को समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष शिवराज सिंह यादव और पूर्व विधायक अजीम भाई द्वारा पुलिस अधीक्षक से मिलकर की गई थी। इस पर संज्ञान लेते हुए दीक्षित ने पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी सदर चंचल त्यागी को सौंपी थी, जिनकी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मी प्रदीप ठाकुर समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया।

6 policemen suspended for making indecent comments on Akhilesh Yadav: ठाकुर ने कथित आपत्तिजनक पोस्ट को स्टेटस पर लगाया, जिसे अन्य पुलिसकर्मियों ने साझा किया। दीक्षित ने बताया कि इस आधार पर प्रदीप ठाकुर के अलावा मुख्य आरक्षी कुलदीप, राहुल, अमित, अरुण और सौरभ को भी निलंबित किया गया। सभी आरोपी पुलिसकर्मी जिले के विभिन्न थानों में तैनात थे।

Read Also: Collectors Transfer and Posting Order: राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल.. बदले गये 9 जिलों के कलेक्टर, आप भी देखें पूरी लिस्ट

इस बारे में सपा के पूर्व विधायक अजीम भाई ने बताया कि तीन जुलाई को उन्होंने सपा जिला अध्यक्ष के साथ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित से मुलाकात की थी और पोस्ट को साझा करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और उन्हें निलंबित करने की मांग की थी।

प्रश्न 1: पुलिसकर्मियों को निलंबित क्यों किया गया है?

उत्तर: पुलिसकर्मियों को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने और उसे साझा करने के आरोप में निलंबित किया गया है। जांच में यह पाया गया कि कांस्टेबल प्रदीप ठाकुर ने आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी, जिसे अन्य पांच पुलिसकर्मियों ने साझा किया।

प्रश्न 2: निलंबित पुलिसकर्मियों के नाम क्या हैं और वे कहां तैनात थे?

उत्तर: निलंबित पुलिसकर्मियों में प्रदीप ठाकुर (पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कार्यालय), मुख्य आरक्षी कुलदीप, राहुल, अमित, अरुण और सौरभ शामिल हैं। ये सभी पुलिसकर्मी फिरोजाबाद जिले के विभिन्न थानों में तैनात थे।

प्रश्न 3: इस मामले में आगे क्या कार्रवाई की जा रही है?

उत्तर: फिलहाल सभी छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और विभागीय जांच शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने प्राथमिकी दर्ज करने की भी मांग की है, जिस पर पुलिस प्रशासन विचार कर रहा है।