School Closed Tomorrow Uttar Prdesh || Image- IBC24 News File
School Closed Tomorrow Uttar Prdesh: फिरोजाबाद: कल यानी सोमवार 22 सितम्बर से शारदेय नवरात्रि के शुरुआत हो रही है। इस अवसर पर जिले भर के प्राथमिक और माध्यमिक कक्षाओं के लिए छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। फिरोजाबाद कलेक्टर के निर्देश के बाद जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी की तरफ से सरकारी और निजी स्कूलों के लिए आदेश जारी कर दिया गया है।
जारी आदेश में कहा गया है कि, “जिलाधिकारी महोदय फिरोजाबाद के द्वारा निर्गत अवकाश तालिका वर्ष 2025 में (06) मैनुअल ऑफ गवर्नमेंट आडर्स (संशोधित) – 1981 संस्करण पैरा-247 सी के अन्तर्गत महाराजा अग्रसेन जयन्ती / शारदीय नवरात्रि प्रारम्भ दिनांक 22 सितम्बर 2025 का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
अतः जनपद में कक्षा नर्सरी से कक्षा-8 तक संचालित परिषदीय / मान्यता प्राप्त / अनुदानित / राजकीय / सी०बी०एस०ई० / आई०सी०एस०ई० बोर्ड के ( हिन्दी / अंग्रेजी माध्यम) के विद्यालय बन्द रहेंगे एवं बेसिक शिक्षा विभाग जनपद फिरोजाबाद के कार्यालय बन्द रहेंगे। अतः उक्त आदेश का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित किया जाए।”
School Closed Tomorrow Uttar Prdesh: नवरात्रि हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है। हिंदू धर्म में नवरात्रि के नौ दिन और नौ रातों का बड़ा धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व है। हिन्दू सनातन धर्म में शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व है। इस वर्ष शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर, 2025 को आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होगी और आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि यानी 2 अक्टूबर, 2025 को समाप्त होगी।
प्रतिपदा तिथि आरंभ – 22 सितंबर 2025 – 01:23 पूर्वाह्न
प्रतिपदा तिथि समाप्त – 23 सितंबर 2025 – 02:55 AM
कन्या लग्न आरंभ – 22 सितंबर 2025 – प्रातः 06:09 बजे
कन्या लग्न समाप्त – 22 सितंबर 2025 – 08:06 पूर्वाह्न
घटस्थापना मुहूर्त – 22 सितंबर 2025 – प्रातः 06:09 बजे से प्रातः 08:06 बजे तक
घटस्थापना अभिजीत मुहूर्त – 22 सितंबर, 2025 – सुबह 11:49 बजे से दोपहर 12:38 बजे तक
22 सितम्बर 2025 सोमवार घटस्थापना/ माँ शैलपुत्री प्रतिपदा
23 सितम्बर 2025 मंगलवार माँ ब्रह्मचारिणी द्वितीया
24 सितंबर 2025 बुधवार मां चंद्रघंटा तृतीया
25 सितंबर 2025 गुरुवार मां कूष्मांडा चतुर्थी
26 सितंबर 2025 शुक्रवार मां स्कंदमाता पंचमी
27 सितम्बर 2025 शनिवार माँ कात्यायनी षष्ठी
28 सितम्बर 2025 रविवार माँ कालरात्रि सप्तमी
29 सितम्बर 2025 सोमवार माँ महागौरी अष्टमी
30 सितम्बर 2025 मंगलवार माँ सिद्धिदात्री नवमी
2 अक्टूबर 2025 गुरुवार दशहरा/विजयादशमी दशमी
यह भी पढ़ें: एशिया कप में फिर भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान। ‘सुपर-संडे’ को दुबई में ‘सर्जिकल’ स्ट्राईक!
यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ मैच से पहले तनाव कम करने के लिये पीसीबी ने प्रेरक वक्ता की सेवा ली