Couple Romance on Bike Viral Video || Image- Tushar Srivastava x
फिरोजाबाद: Couple Romance on Bike Viral Video: तमाम तरह की कार्रवाई और समझाइस के बाद भी युवा मोटर व्हीकल एक्ट की अनदेखी कर रहे है। वे खतरनाक तरीके से वहां चलाकर खुद के साथ दूसरो की जिंदगी को भी खतरे में डाल रहे है। सड़क सुरक्षा के लिए चलाये जा रहे जनजागरूकता अभियान का ऐसे तत्वों पर कोई असर होता नहीं दिखा रहा है।
Read More: ‘सभी सौदे रद्द करने’ की धमकी देकर भारत-पाक युद्ध को रुकवाया: ट्रंप का दावा
ताजा मामला उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का है। दरअसल फिरोजाबाद के नेशनल हाईवे पर तेज़ रफ्तार से जा रही बाइक पर सवार एक कपल का खुलेआम रोमांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में कपल बिना किसी भय के चलती बाइक पर प्यार का प्रदर्शन करता नजर आ रहा है, जिससे सड़क पर चल रहे अन्य राहगीरों की सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया।
यह मामला थाना लाइनपार और थाना टूंडला क्षेत्र के मीरा चौराहा के पास का बताया जा रहा है। बाइक फिरोजाबाद से आगरा की ओर जा रही थी। (Couple Romance on Bike Viral Video) वहां मौजूद राहगीरों ने इस नजारे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस प्रशासन द्वारा वीडियो का संज्ञान लेकर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
नेशनल हाईवे पर अब चलने के नहीं, बल्कि रोमांस के लिए बन गए है! बाइक पर कपल का “लेटकर लव” वाला स्टंट देखकर तो लगता है, जैसे ट्रैफिक पुलिस को छुट्टी दे दी गई है ! हाईवे पर स्पीड और स्टाइल का ये “रोमांटिक राइड” देखकर कौन नहीं कहेगा—सुरक्षा बाद में, पहले प्यार चढ़े परवान! #फिरोजाबाद… pic.twitter.com/5OlnABpkE8
— Tushar Srivastava (@TusharSrilive) June 27, 2025
Read Also: महिला ने एक व्यक्ति के खिलाफ कराया धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में मामला दर्ज
इस बीच फिरोजाबाद पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को कम करने व आमजन को जागरूक करने हेतु चलाए जा रहे 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान के आठवें दिवस पर चैकिंग अभियान के अंतर्गत कुल 618 चालान किए गए एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम कर ट्रैफिक नियमों के पालन की सामूहिक शपथ दिलाई गई।
#ADG_AGRA द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को कम करने व आमजन को जागरूक करने हेतु चलाए जा रहे 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान के अष्ठम दिवस पर चैकिंग अभियान के अंतर्गत कुल 618 चालान किए गए एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम कर ट्रैफिक नियमों के पालन की सामूहिक शपथ दिलाई गई । pic.twitter.com/VcuztspYvu
— Firozabad Police (@firozabadpolice) June 26, 2025