बहराइच में चावल मिल में दम घुटने से पांच मजदूरों की मौत, तीन अन्य अस्पताल में भर्ती

बहराइच में चावल मिल में दम घुटने से पांच मजदूरों की मौत, तीन अन्य अस्पताल में भर्ती

  •  
  • Publish Date - April 25, 2025 / 09:33 AM IST,
    Updated On - April 25, 2025 / 09:33 AM IST

बहराइच (उप्र), 25 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में दरगाह थाना क्षेत्र स्थित एक चावल मिल में शुक्रवार सुबह उठे धुएं के कारण दम घुटने से पांच मजदूरों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य मजदूर अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानंद प्रसाद कुशवाहा ने शुक्रवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि प्रारंभिक सूचनाओं के अनुसार, राजगढ़िया चावल मिल के ‘ड्रायर’ में नमी आने के कारण धुआं उठने पर कुछ मजदूर वहां पहुंचे लेकिन धुआं इतना अधिक था कि वे वहीं बेहोश हो गये।

उन्होंने बताया कि अग्निशमन के दल ने वहां पहुंचकर मजदूरों को बाहर निकाला।

कुशवाहा ने बताया कि उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने पांच मजदूरों को मृत घोषित कर दिया जबकि तीन अन्य मजदूरों का इलाज किया जा रहा है।

भाषा सं आनन्द सिम्मी

सिम्मी