अमेठी (उत्तर प्रदेश), 12 मार्च (भाषा) अमेठी में मंगलवार शाम तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बच्ची की पहचान भवानी (असी) के रूप में हुई है, जो एक टीवी चैनल के लिए काम करने वाले पत्रकार अरुण गुप्ता की बेटी थी।
उन्होंने बताया कि भावनी अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
अमेठी थाने के थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने कहा, ‘‘शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और ट्रैक्टर एवं उसके चालक का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।’
उन्होंने कहा कि पुलिस घटना की जांच कर रही है।
भाषा सं जफर सिम्मी
सिम्मी