Jeweller Viral Video: फॉलो करो और गोल्ड ले जाओ! मशहूर होने के चक्कर में लुट गया ज्वेलर, जानें पूरा माजरा

Jeweller Viral Video: आजकल सोशल मीडिया का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। लोग फेमस होने के चक्कर में हदें पार कर देते हैं।

Jeweller Viral Video: फॉलो करो और गोल्ड ले जाओ! मशहूर होने के चक्कर में लुट गया ज्वेलर, जानें पूरा माजरा

Jeweller Viral Video | Source : IBC24

Modified Date: March 2, 2025 / 01:35 pm IST
Published Date: March 2, 2025 1:35 pm IST
HIGHLIGHTS
  • एक ज्वैलर ने मशहूर होने के लिए अनोखा तरीका निकाल लिया।
  • कानपुर के बर्रा क्षेत्र में चित्रांश ज्वेलरी की दुकान है।
  • रील पोस्ट करके कहा कि जो भी उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो करेंगे उनको सोने की नाक की कील मुफ्त में दी जाएगी।

कानपुर। Jeweller Viral Video: आजकल सोशल मीडिया का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। लोग फेमस होने के चक्कर में हदें पार कर देते हैं। इतना ही नहीं युवा पी​ढ़ी तो रील्स के चक्कर में किसी भी हद तक चले जाते हैं। कुछ लोग फोलोवर्स बढ़ाने के चक्कर में तरह तरह की लालस तक देते हैं। लेकिन कभी कभी लालच के चक्कर में खुद ही फंस जाते हैं। ठीक ऐसा ही मामला कानपुर से आया है। जहां एक ज्वैलर ने मशहूर होने के लिए अनोखा तरीका निकाल लिया। कानपुर के बर्रा क्षेत्र में चित्रांश ज्वेलरी की दुकान है। इसके मालिक अमित निगम ने अपनी दुकान के नाम से इंस्टाग्राम पर आईडी बना रखी है। अमित बीच-बीच में रील पोस्ट करते रहते है।

read more: Bobby Deol on Negative Roles: ‘मुझे इन्हें निभाने में शर्म..’ अब खलनायक की भूमिका नहीं निभाना चाहते बॉबी देओल, नेगेटिव रोल्स को कहेंगे टाटा-बाय-बाय 

फॉलो करों और सोना ले जाओ

दो दिन पहले उन्होंने एक रील पोस्ट करके कहा कि जो भी उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो करेंगे उनको सोने की नाक की कील मुफ्त में दी जाएगी। बस फिर क्या था। यह सुनते ही चित्रांश ज्वेलरी के बाहर लोगों को भारी भीड़ लगने लगी। सबसे ज्यादा भीड़ महिलाओं की थी, जो मुफ्त में सोने की कील के लिए लाइन में लगी हुई थी। शहर में यह खबर आग की तरह फैल गई और जिसने भी यह सुना वो चित्रांश ज्वेलर के यहां पहुंच गया।

 ⁠

रील बनाकर लोगों से की अपील

इस ऑफर को अमित निगम ने होली ऑफर का नाम दिया था। हालात यह हो गए कि भीड़ को संभालना मुश्किल हो गया। इसके बाद अमित निगम को फिर से एक रील बनाकर लोगों से अपील करनी पड़ी कि भीड़ बढ़ने की वजह से यह ऑफर सिर्फ दो मार्च तक रहेगा और वो भी सिर्फ 12 से 2 बजे के बीच। अपील के वाजजूद अमित की दुकान पर लोगों की भारी भीड़ पहुंच रही है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years