पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर एसजीपीजीआई लखनऊ से उपचार के बाद देवरिया जेल वापस आए

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर एसजीपीजीआई लखनऊ से उपचार के बाद देवरिया जेल वापस आए

  •  
  • Publish Date - January 10, 2026 / 03:07 PM IST,
    Updated On - January 10, 2026 / 03:07 PM IST

देवरिया (उप्र), 10 जनवरी (भाषा) पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) से उपचार के बाद देवरिया जिला कारागार लौट आए हैं।

उन्हें सीने में दर्द और हृदय संबंधी शिकायत के बाद गोरखपुर से एसजीपीजीआई भेजा गया था। जांच में कोई गंभीर समस्या नहीं पाई गई। ठाकुर ने जेल के चिकित्सकों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। वह 10 दिसंबर से एक जमीन धोखाधड़ी मामले में जिला कारागार में बंद हैं।

जेल प्रशासन देवरिया के अनुसार पूर्व भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी अमिताभ ठाकुर लखनऊ से उपचार कराने के बाद शुक्रवार की रात सात बजे जिला कारागार देवरिया पहुंच गए।

उन्हें लखनऊ से कड़ी सुरक्षा के बीच यहां जिला कारागार लाया गया। अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं। जेल के डॉक्टर ने मौके पर पहुंच उनका हाल जाना।

जानकारी के अनुसार, छह जनवरी की रात अमिताभ ठाकुर को सीने में दर्द की शिकायत हुई थी। इसके बाद जेल प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें देवरिया मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। बाद में उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से एसजीपीजीआई लखनऊ उपचार के लिए भेजा गया था।

अभिलेखों में कूटरचना कर जमीन लिखवाने के मामले में दर्ज मुकदमे में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर जिला कारागार में 10 दिसंबर से बंद हैं। वह औद्योगिक क्षेत्र से जुड़ी जमीन के एक पुराने धोखाधड़ी मामले में न्यायिक हिरासत में हैं।

भाषा सं जफर नेत्रपाल सुरभि

सुरभि