अमेठी (उप्र), 29 सितंबर (भाषा) पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने नवरात्र के मौके पर सोमवार को अमेठी के अहोरवा भवानी, कालिकन भवानी और दुर्गन भवानी मंदिरों में पूजा-अर्चना कर जनकल्याण की कामना की।
अमेठी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंची ईरानी ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने नवरात्र के शुभ अवसर पर शक्तिपीठ कालिकन भवानी, दुर्गन भवानी और अहोरवा भवानी मंदिर में पूजा अर्चना की और अमेठी के विकास, लोगों के कल्याण, राष्ट्र की तरक्की, राष्ट्र की अर्थव्यवस्था की मजबूती और देश निरंतर आगे बढ़ता रहे उसके लिए मां से कामना की।
ईरानी ने कहा कि उन्होंने मां से यही प्रार्थना की है कि देश का हर नागरिक स्वस्थ रहे, सुरक्षित रहे और निरंतर तरक्की करे।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता चुनाव हारने के बाद दूसरी बार अमेठी के एक दिवसीय दौरे पर आईं थी। उनका कार्यक्रम देवी मंदिरों तक सीमित रहा।
वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में अमेठी संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने ईरानी को पराजित कर दिया था। इसके पहले 2019 में ईरानी ने राहुल गांधी को हराया था।
भाषा सं आनन्द नोमान
नोमान