मेरठ में शांति व्यवस्था भंग करने और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार
मेरठ में शांति व्यवस्था भंग करने और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार
मेरठ (उप्र), पांच अक्टूबर (भाषा) मेरठ जिले के सरूरपुर थाना क्षेत्र के एक कस्बे में शांति व्यवस्था भंग करने और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश रचने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. विपिन ताड़ा ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि थाना सरूरपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग कथित तौर पर साजिशन अन्य लोगों को भड़काकर खिर्वा कस्बे में भीड़ को इकट्ठा करने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि समय रहते कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया और उन्हें अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को कस्बे के एक व्हॉट्सऐप समूह में नमाज के बाद जुलूस निकालने से जुड़ा एक ऑडियो संदेश प्रसारित हुआ था, जिसमें लोगों से जुलूस में शामिल होने की अपील की गई थी।
उसने बताया कि ऑडियो सार्वजनिक होते ही पुलिस हरकत में आई और समूह की गतिविधियों पर निगरानी शुरू की।
एसएसपी ने बताया कि जांच में सामने आया कि थाना सरूरपुर क्षेत्र निवासी फैज उर्फ गय्यूर (20), नफीस (23), आबिद (59) और मोहम्मद लुकमान (35) नामक चार आरोपियों ने इस साजिश को अंजाम दिया जिसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने कस्बे में शांति मार्च निकाल कर लोगों से अफवाहों से दूर रहने और शांति बनाए रखने की अपील की है।
एसएसपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर पुलिस की विशेष निगरानी है और बिना अनुमति किसी भी प्रकार की गतिविधि या उकसावे की कोशिश करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
भाषा सं आनन्द खारी
खारी

Facebook



