गाजियाबाद में पुलिस मुठभेड़ में चार अपराधी गिरफ्तार, दो उप निरीक्षक घायल हुए

गाजियाबाद में पुलिस मुठभेड़ में चार अपराधी गिरफ्तार, दो उप निरीक्षक घायल हुए

गाजियाबाद में पुलिस मुठभेड़ में चार अपराधी गिरफ्तार, दो उप निरीक्षक घायल हुए
Modified Date: October 28, 2025 / 06:38 pm IST
Published Date: October 28, 2025 6:38 pm IST

गाजियाबाद (उप्र), 28 अक्टूबर (भाषा) गाजियाबाद जिले के सिहानी गेट थाना पुलिस ने लोहिया नगर औद्योगिक क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान दो उप निरीक्षक घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ सोमवार रात करीब साढ़े 12 बजे हुई।

नंदग्राम क्षेत्र की सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) उपासना पांडे ने बताया कि सोमवार रात नियमित जांच के दौरान पुलिस टीम ने एक ऑटो में सवार चार संदिग्धों को रुकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने अवरोधक को टक्कर मार दी, जिससे दो उप निरीक्षक घायल हो गए।

 ⁠

उन्होंने बताया कि टक्कर मारने के बाद आरोपी रेलवे लाइन की ओर भागने लगे। इस बीच ‘वायरलेस’ संदेश मिलने पर एक अन्य पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी की और खुद को पुलिस से घिरा देखकर अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिस पर पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की।

एसीपी ने बताया, ‘‘जवाबी कार्रवाई में चारों अपराधियों के पैरों में गोली लगी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।’’

उन्होंने बताया कि लोनी के टोली मोहल्ले के निवासी नफीस (45), आमिर (28), रिहान (24) और शोएब (36) के रूप में हुई है।

पांडे ने कहा, ‘‘पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे ऑटो में सवार यात्रियों से लूटपाट करते थे।’’

पुलिस ने उनके पास से चार देसी पिस्तौल, गहने और 57 हजार रुपये बरामद किए हैं।

एसीपी पांडे ने बताया कि सभी आरोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास है।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी


लेखक के बारे में