दर्दनाक हादसाः मिनी ट्रक और ट्रैक्टर की जबरदस्त टक्कर, चार लोगों की मौत, कई घायल
दर्दनाक हादसाः मिनी ट्रक और ट्रैक्टर की जबरदस्त टक्कर, चार लोगों की मौत, कई घायल ! Four killed in mini truck and tractor collision in Hathras
Patient died after hit by ambulance
हाथरस। Four killed in mini truck and tractor collision उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक भयानक हादसा हो गया है। यहां देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग-93 पर एक मिनी ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक दर्जन से अधिक लाग घायल हो गए है।
Read More: Lagna Karak Yoga: राहु की चाल से बनेगा ‘लग्नकारक योग’, इन राशियों पर बरसेगी राहु की कृपा
मिली जानकारी के अनुसार, घटना देर रात हाथरस गेट इलाके के पास रुहेरी गांव में हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।
Read More: 3 राशियों के पास चुम्बक की तरह खिंचा आएगा पैसा, होली के दिन बनेगा गजलक्ष्मी राजयोग
पुलिस के अनुसार करीब डेढ़ दर्जन लोग मिनी ट्रक में सवार होकर आगरा के खंदौली में एक शादी सगाई समारोह में शामिल होकर अपने गांव लौट रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
UP: Mini-truck and tractor collide in Hathras, four killed
Read @ANI Story | https://t.co/QAnFIhue10#Uttarpradesh #hathras #accident pic.twitter.com/OPEkVzMwcG
— ANI Digital (@ani_digital) February 22, 2023

Facebook



