Ahmedabad road accident
बिजनौर: Four people died in a road accident बिजनौर जिले के कोतवाली देहात इलाके में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर टेम्पो सवार एक महिला और उसके दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गयी जबकि उसके पति सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
Read More: पेट्रोल पंप पर बाइक में लगी भीषण आग, बाइक पूरी तरह जलकर खाक, मची अफरातफरी
Four people died in a road accident कोतवाली देहात के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) जयवीर सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात लगभग 12 बजे नजीबाबाद मार्ग पर ग्राम सिकंदराबाद के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से टेम्पो में सवार मीरा सैनी (32), उसकी पुत्री प्रिया (आठ) और पुत्र शिवम (सात) की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि मीरा के पति, पुत्री और भाई गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस के अनुसार, मीरा के पति रोहित (35), उसकी पुत्री माही (चार) और भाई विकास सैनी (30) को गंभीर हालत में मेरठ ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान विकास सैनी की भी मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार, परिवार मंडी धनौरा, अमरोहा से उत्तराखंड के ऋषिकेश एम्स में रोहित का उपचार कराने जा रहा था। पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीरज कुमार जादौन ने बताया कि पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की मदद से अज्ञात वाहन की तलाश का प्रयास कर रही है।