अमरोहा में एक फैक्ट्री में गैस रिसाव से दहशत, स्थिति नियंत्रण में

अमरोहा में एक फैक्ट्री में गैस रिसाव से दहशत, स्थिति नियंत्रण में

  •  
  • Publish Date - September 23, 2025 / 02:55 PM IST,
    Updated On - September 23, 2025 / 02:55 PM IST

अमरोहा (उप्र) 23 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गजरौला स्थित एक फैक्ट्री में गैस रिसाव से दहशत फैल गई, हालांकि स्थिति अब नियंत्रण में है। अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक गजरौला स्थित वेस्ट क्रॉप प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में सोमवार रात करीब 10:30 बजे गैस रिसाव होने लगा। इस घटना से फैक्ट्री के कर्मचारियों में दहशत फैल गई और वे परिसर छोड़कर भाग गए।

सूत्रों ने बताया कि गैस रिसाव के कारण गजरौला और आसपास के सुलतान नगर व लक्ष्मी नगर जैसे मोहल्लों की सड़कों पर घना धुआं फैल गया।

स्थानीय लोगों ने सांस लेने में तकलीफ और गले व आंखों में जलन की शिकायत की।

अमरोहा की जिलाधिकारी (डीएम) निधि गुप्ता ने बताया कि स्टोर में रसायनों के दूषित होने के कारण रिसाव हुआ था, लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है।

निधि ने कहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. उमेश शुक्ला ने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने स्थिति का गहन निरीक्षण करने के लिए अपनी टीम भेजी है।

भाषा सं आनन्द रंजन

रंजन