Youth dies in Police Custody: रूकने का नाम नहीं ले रहा पुलिस कस्टडी में मौतों का सिलसिला, फंदे से लटकता मिला युवक का शव |

Youth dies in Police Custody: रूकने का नाम नहीं ले रहा पुलिस कस्टडी में मौतों का सिलसिला, फंदे से लटकता मिला युवक का शव

Youth dies in Police Custody: रूकने का नाम नहीं ले रहा पुलिस कस्टडी में मौतों का सिलसिला, फंदे से लटकता मिला युवक का शव

Edited By :   Modified Date:  May 16, 2024 / 03:53 PM IST, Published Date : May 16, 2024/3:53 pm IST

गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश से एक बार फिर पुलिस कस्टडी में मौत का मामला सामने आया है। घटना बिसरख थाना क्षेत्र के चिपियाना पुलिस चौकी की बताई जा रही है, जहां मृतक का शव पुलिस चौंकी में फंदे से लटका हुआ मिला। परिजनों ने पुलिस पर मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर ने ACP–SHO के खिलाफ जांच बैठाते हुए चौंक के पूरे स्टाफ को सस्पेंड कर उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

Read more: Mayawati on BJP’s Hindutva Card: बीजेपी के हिंदुत्व कार्ड पर मायावती का हमला, कहा – मुस्लिमों पर हो रही ज्यादती, गरीबों का नहीं होने वाला भला 

मृतक के भाई ने रो रोकर बताया कि पुलिस उसे कल उठाकर चौंकी लाए थे और छोड़ने के लिए 5 लाख रुपये मांग रहे थे। उसने शाम को 50 हजार दे दिए थे। शराब के लिए एक हजार अलग से दिए। बाकी 4.50 लाख रुपये सुबह देने को कहा था, लेकिन पुलिस ने मेरे भाई को फांसी लगाकर मार दिया। बता दें कि मृतक योगेश दिल्ली की ब्रेकरी फैक्ट्री में काम करता था। पुलिस ने उसे एक लड़की गायब होने की शिकायत पर हिरासत में लिया था, लेकिन सुबह उसका शव फंदे से लटकता मिला।

Read more: Uber Premium Bus Service: राजधानी में ऑटो-टैक्सी की तरह चलेंगी प्रीमियम बस, AC और Wi-Fi समेत मिलेगी कई सुविधाएं 

इस मामले पर यूपी कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, कि आगरा, कासगंज, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, कानपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, नोएडा और अब फिर ग्रेटर नोएडा… पुलिस कस्टडी में मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आदित्यनाथ की पुलिस खुद को कानून से भी ऊपर समझने लगी है! ग्रेटर नोएडा में पुलिस एक युवक को थाने लेकर गई, जहां पर उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई ने रो रोकर बताया कि पुलिस वाले छोड़ने के लिए 5 लाख रुपये मांग रहे थे, 50 हजार दे दिए थे बाकी 4.50 लाख रुपये सुबह देने को कहा था, लेकिन पुलिस ने मेरे भाई को फांसी लगाकर मार दिया।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो