School Closed: कल से इतने दिनों तक बंद रहेंगे शहर के सभी स्कूल, जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश, इस वजह से लिया बड़ा फैसला

Ghaziabad School Closed: कल से इतने दिनों तक बंद रहेंगे शहर के सभी स्कूल, जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश, इस वजह से लिया बड़ा फैसला

  •  
  • Publish Date - July 16, 2025 / 03:42 PM IST,
    Updated On - July 16, 2025 / 03:42 PM IST

Ghaziabad School Closed | Image Source-IBC24

HIGHLIGHTS
  • 17 से 23 जुलाई तक सभी स्कूल बंद
  • कांवड़ यात्रा को देखते हुए निर्णय लिया गया
  • स्कूलों ने ऑनलाइन क्लासेज शुरू करने की जानकारी भी दी है।

नई दिल्ली: Ghaziabad School Closed स्कूली बच्चों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आ रही है। स्कूली बच्चों को एक बार फिर सप्ताह भर की छुट्टी मिलने वाली है। यानी 17 जुलाई से 23 जुलाई तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।

Read More: Ghaziabad Crime News: 9वीं की छात्रा से चार नाबालिग लड़कों ने किया दुष्कर्म, बेटी की हालत देख उड़े मां के होश 

Ghaziabad School Closed दरअसल, गाजियाबाद जिलाधिकारी ने एक आदेश जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि कांवड़ यात्रा एवं शिवरात्रि को ध्यान में रखते हुए 17 से 23 जुलाई तक शहर के सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। इन स्कूलों की ओर से अभिभावकों को वॉट्सऐप पर मैसेज के माध्यम से स्कूल बंद होने के साथ ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होने की जानकारी दी है।

Read More: UP Teacher Vacancy 2025: शिक्षक बनने का सपना अब होगा सच, 7466 पदों पर होगी बंपर भर्ती, इस तारीख तक करें आवेदन 

आपको बता दें कि सावन के पावन पर्व 11 जुलाई से शुरू हो चुकी है। सावन महीने की शुरुआत के साथ ही शिव भक्त कांवड़ियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। गाजियाबाद में कावड़ यात्रा को लेकर विभिन्न मार्गों को बंद किया गया है। साथ ही कई मार्गों पर रूट डायवर्ट किया गया है। जबकि कई मार्ग वन वे हैं।

स्कूल और कॉलेज कितने दिन तक बंद रहेंगे?

17 जुलाई से 23 जुलाई तक यानी कुल 7 दिन के लिए स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।

क्या इस दौरान ऑनलाइन क्लासेज चलेंगी?

स्कूलों ने अभिभावकों को सूचित किया है कि ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी।

कांवड़ यात्रा के कारण क्यों स्कूल बंद किए गए हैं?

कांवड़ यात्रा और शिवरात्रि के दौरान सुरक्षा व व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।