स्कूल से अगवा की गई बच्ची पुलिस की छापेमारी के बाद घर लौटी

स्कूल से अगवा की गई बच्ची पुलिस की छापेमारी के बाद घर लौटी

  •  
  • Publish Date - November 30, 2024 / 09:22 PM IST,
    Updated On - November 30, 2024 / 09:22 PM IST

बलिया, (उप्र) 30 नवम्बर (भाषा) बलिया जिले के एक गांव के प्राथमिक स्कूल से कथित तौर पर अपहृत आठ वर्षीय बच्ची शनिवार को घर लौट आई। पुलिस ने दावा किया है कि उसकी तलाश में की गई छापेमारी ने आरोपी की योजना को विफल कर दिया।

सिकंदरपुर थाने के प्रभारी (एसएचओ) विकास चंद्र पांडेय ने शनिवार को बताया कि सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के कटघरा गांव के एक प्राथमिक विद्यालय से शुक्रवार दोपहर दो बजे पहली कक्षा की आठ वर्षीय छात्रा का अपहरण कर लिया गया।

उनके मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली कि बालिका को अज्ञात व्यक्ति अपने साथ अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गया। इस मामले में बालिका की मां की तहरीर पर अज्ञात शख्स के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद पांच टीमें गठित कर रात्रि में विभिन्न जगहों पर दबिश दी गयी। पांडेय के मुताबिक, पुलिस की सक्रियता को देखते हुए अपहरणकर्ता ने बच्ची को शनिवार सुबह माल्दह बाजार के पास छोड़ दिया।

उन्होंने कहा कि इसके बाद बच्ची अपने घर सकुशल चली गयी, जिसकी सूचना परिवार ने पुलिस को दी।

एसएचओ ने बताया कि पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है और पुलिस की पांच टीम द्वारा अपहरणकर्ता की तलाश की जा रही है।

भाषा सं आनन्द नोमान

नोमान