Boss संग इश्क लड़ा रही थी प्रेमिका, पत्नी ने बेवफाई से तंग आकर युवती को मारी गोली, फिर भी नहीं भरा मन तो….
Wife killed husband's girlfriend in love-triangle Boss संग इश्क लड़ा रही थी प्रेमिका, पत्नी ने बेवफाई से तंग आकर युवती को मारी गोली
Wife killed husband's girlfriend in love-triangle
उत्तर प्रदेश। यूपी के गाजियाबाद में एक महिला ने भाई के साथ मिलकर पति की प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं शव को पुल से नीचे फेंक दिया और फरार हो गए। लव ट्रैंगल के चलते भाई और बहन हत्यारे बन गए। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। लव-ट्रायंगल में जुर्म की ये कहानी गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र की है।
READ MORE: लापरवाही पड़ी भारी, SP ने एक एसआई और तीन आरक्षक को किया निलंबित, जानिए माजरा
भाई के साथ मिलकर रचा खूनी खेल
दरअसल, 21 साल की युवती रागिनी का बंटी नामक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। बंटी रागिनी का बॉस था। दोनों नोएडा में एक साथ प्रॉपर्टी का काम करते थे। दोनों में काफी लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इन दोनों के प्रेम प्रसंग से युवक की पत्नी काफी परेशान रहती थी फिर भी पति अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।पत्नी के समझाने के बाद भी पति ने अपनी प्रेमिका रागिनी से मिलना जुलना बंद नहीं किया। दोनों के इस मेल-मिलाप की वजह से राखी और बंटी के बीच अनबन भी होने लगी। इसी बीच राखी ने अपने भाई अमित को पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद पत्नी ने युवती को रास्ते से हटाने के लिए अपने भाई के साथ मिलकर खून खेल रचा।
READ MORE: शिवालय के लिए ओंकारेश्वर से अयोध्या जाएगा शिवलिंग, विधि–विधान से पूजन के बाद शुरू हुई यात्रा
गोली मारकर शव पुल के नीचे फेंका
महिला के भाई ने रागिनी को उसके घर से अपनी बहन राखी से मिलने की लिए बुलाया। फिर अपने साथियों के साथ उसे हथियार के बल पर कार में बैठा कर सुराना गांव के हिंडन नदी के किनारे ले गया। वहां रागनी को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। मगर बात यहां खत्म नहीं होती है। पत्नी ने गोली मारने के बाद युवती के शव को पुल से नीचे फेंककर फरार हो गए। मामले में डीसीपी ग्रामीण विवेक चंद्र यादव ने बताया कि 3 अगस्त को थाना मुरादनगर क्षेत्र में युवती की लाश मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच शुरू की। युवती की पहचान नोएडा के रहने वाली रागनी के रूप में हुई। घटना में एक सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिला। इसमें मृतका रागनी को लेने के लिए अमित अपनी कार से दो अगस्त की रात उसके घर गया था।
READ MORE: NIA के छापे में पकड़े गए दस संदिग्ध रिहा, पूछताछ में सामने आई दिल्ली टेरर फंडिंग से जुड़ी ये बड़ी बातें
5 लोगों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने मामले की तफ्तीश के बाद इस पूरे मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें षड्यंत्र रचने वाली महिला और उसका भाई अमित, उसके दो दोस्त और उसका पति बंटी भी शामिल है। फिलहाल, अभी दो लोग फरार बताए जा रहे हैं, जिन्होंने गिरफ्तार आरोपी को हथियार मुहैया कराया था। पुलिस ने इस मामले में हत्यारोपी पत्नी राखी के पति बंटी को भी गिरफ्तार किया है। क्योंकि बंटी को रागनी की हत्या होने के बाद घटना की जानकारी हो गई थी। मगर, उसने अपनी पत्नी को बचाने और सबूत मिटाने का काम किया।

Facebook


