BLO Suicide News: SIR की डेडलाइन बनी डेथलाइन! अब यहां भी BLO ने की खुदकुशी, इन अधिकारियों को बताया मौत का जिम्मेदार

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे शिक्षा विभाग और स्थानीय समुदाय को हिलाकर रख दिया।

  •  
  • Publish Date - November 25, 2025 / 06:54 PM IST,
    Updated On - November 25, 2025 / 07:02 PM IST

BLO Suicide News/ image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • गोंडा के तरबगंज क्षेत्र में सहायक अध्यापक विपिन यादव ने जहरीला पदार्थ की खुदकुशी
  • BLO की ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ी
  • साथी शिक्षकों ने उन्हें अस्पताल पहुँचाया

BLO Suicide News: गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे शिक्षा विभाग और स्थानीय समुदाय को हिलाकर रख दिया।

BLO विपिन यादव ने की आत्महत्या

तरबगंज क्षेत्र के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक विपिन यादव ने ड्यूटी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद उनकी हालत अचानक बिगड़ने लगी। और अब वो इस दुनिया में नहीं रहे।

दबाव के चलते उठाया दर्दनाक कदम

जानकारी के अनुसार, विपिन यादव को हाल ही में बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जिसे लेकर वे काफी दबाव में थे। घटना की शुरुआती जानकारी उनके साथी शिक्षकों को तब हुई जब उन्होंने देखा कि विपिन यादव बेचैनी के साथ गिरने लगे और उनके पास किसी जहरीले पदार्थ के सेवन के संकेत मिले। आनन-फानन में साथियों ने उन्हें नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए तत्काल लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) रेफर कर दिया। जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने सुरू की जांच

तरबगंज के क्षेत्राधिकारी उमेश्वर सिंह ने बताया कि 32 वर्षीय सहायक अध्यापक विपिन यादव मूल रूप से जौनपुर जिले के मालानी सराय खास गांव के रहने वाले हैं और गोंडा में तैनाती के दौरान वे विद्यालय के साथ-साथ BLO की जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उन्होंने जहरीला पदार्थ खाने जैसा खतरनाक कदम क्यों उठाया, लेकिन शुरुआती चर्चाओं में मानसिक दबाव और लगातार बढ़ रही प्रशासनिक जिम्मेदारियों को संभावित कारण माना जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शिक्षकों तथा परिवार से पूछताछ जारी है।

गौर करने वाली बात है कि, पिछले कुछ दिनों में अलग-अलग जिलों से ऐसी शिकायतें सामने आई हैं कि BLO ड्यूटी के दौरान अधिकारियों द्वारा समय-समय पर किए जाने वाले दबाव, लगातार सर्वे और रिपोर्टिंग की जिम्मेदारियाँ कई शिक्षकों के लिए असहनीय बन चुकी हैं। इतना ही नहीं, नोएडा में एक शिक्षक ने अत्यधिक तनाव के चलते अपने पद से इस्तीफा तक दे दिया, जिसके बाद यह मुद्दा फिर से चर्चा में आ गया है।

इन्हें भी पढ़ें :-

Karnataka Bank Share: 5 दिन में शेयर ने तोड़ा रिकॉर्ड, दिग्गज निवेशक ने खेली बड़ी चाल और बाजार रह गया हक्का-बक्का! 

Transfer Rule Change: कर्मचारियों के तबादला नियमों में बड़ा बदलाव, अब इतने दिनों में होगा ट्रांसफर, ऐसे करना होगा आवेदन