Government fixed the price of covid test: लखनऊ : देश में एक बार फिर कोविड ने दस्तक दी है। लगातार देश के कोई राज्यों से मिल रहे नए संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक बार फिर कमर कस ली है। ताकि पहली और दूसरी लहर की तरह स्थिति दोबारा न बने। दुनिया में जिस तरह से कोविड बढ़ रहा है। इसको देखते हुए केंद्र ने राज्य सरकारों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए है। जिसको देखते हुए अब राज्य सरकार अपनी तरह से कोरोना के नए वैरिएंट से लड़ने की पूरी तैयारी कर ली है ।
यह भी पढ़े छ: दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
कोविड टेस्ट के दाम यूपी सरकार ने किये तय
Government fixed the price of covid test; बढ़ते कोरोना को देखते हुए कोई राज्यों में दोबारा वैक्सीनेशन को शुरू किया गया है। तो वही अब इसी क्रम में योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार ने हाल ही में कोरोना जांच के नाम पर प्राइवेट लैब की लूट-खसौट पर रोकथाम की मंशा से टेस्ट के दाम तय किए हैं ।जिसके तहत सभी प्राइवेट लैब में एंटीजन टेस्ट कराने के लिए 250 रुपये का भुगतान करना होगा तो वही RT-PCR टेस्ट के लिए 700 रुपए चुकाने होंगे. वहीं, घर से सैंपल कलेक्ट करने के लिए 900 रुपये चुकाने होंगे।
लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जायेगा
Government fixed the price of covid test: केंद्र के निर्देश के बाद राज्य सरकारें भी अलर्ट हो गई हैं. इसी कड़ी में बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना को लेकर बैठक की. बैठक में योगी आदित्यनाथ ने राज्य में भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक करने और संक्रमण के हर मामले की जीनोम सिक्वेसिंग कराने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़े : राजधानी में गिरा 5 डिग्री तक तापमान, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट
डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने कोविड को लेकर कही ये बात
Government fixed the price of covid test: इसके साथ ही बढ़ते कोरोना के केसेस को देखते हुए डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने कहा- “कोविड दुनिया के अन्य देशों में तेजी से बढ़ रहा है। विदेश से यात्री भी आ रहे हैं मगर हम तैयार हैं। हम सभी यात्रियों की जांच कराएंगे और पॉजिटिव आने पर उन्हें आइसोलेट करेंगे। इसके साथ उनका जीनोम सीक्वेंसिंग भी कराएंगे ।