मंडप में ही खुल गई दूल्हे की पोल, मेहमानों के सामने बनना पड़ा मुर्गा, जानें पूरा मामला

मंडप में ही खुल गई दूल्हे की पोल, मेहमानों के सामने बनना पड़ा मुर्गा : Groom had to Make Cock in Front of Guests on Mandap

मंडप में ही खुल गई दूल्हे की पोल, मेहमानों के सामने बनना पड़ा मुर्गा, जानें पूरा मामला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: September 13, 2022 10:59 pm IST

मुज़फ्फरनगरः  Groom had to Make Cock  उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक तीसरी बार शादी करने जा रहा था। इसी दौरान उनकी पहली पत्नी आ धमकी। इसके बाद जोरदार हंगामा हुआ। गुस्साए दुल्हन पक्ष के लोगों ने बारात को बंधक बनाकर दूल्हे की पिटाई करते हुए उसको मुर्गा बना दिया। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Read more : बीच सड़क पर नशे में धुत ऐसी हरकत कर रही थी महिला, देखकर आप भी शर्म से बंद कर लेंगे अपनी आंखें 

Groom had to Make Cock  बताया जा रहा है कि मामला बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के परासौली गांव की है। यहां 10 सितम्बर को शामली का जहांगीर नाम का एक व्यक्ति दूल्हा बनकर बारात लेकर आया था। इसी दौरान दूल्हे जहांगीर की पहली पत्नी ने यहां पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया। इसके बाद गुस्साए दुल्हन पक्ष के लोगों ने बारात को बंधक बनाकर दूल्हे की पिटाई करते हुए उसको मुर्गा बना दिया। इस दौरान किसी व्यक्ति ने ये सारा वाक्या अपने मोबाईल में क़ैदकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो जनपद में इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है।

 ⁠

Read more : भर-भराकर गिरा मकान, मलबे में दबे 4 लोग, फिर…

दुल्हन के भाई वारिश ने बताया कि हमने अपनी बहन का रिश्ता कांधला कराया था, हमें बिचौलिये ने नहीं बताया था कि दूल्हे की दो शादी हो चुकी है, इसकी पहली पत्नी आई और बताया कि इसकी दो शादी हो चुकी है, पब्लिक को इस बात का बुरा लगा, पब्लिक ने भी इसको समझाया, पिटाई भी की गई और मुर्गा भी बनाया गया।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।