UP Accident News : एक साथ बुझ गए तीन घरों के चिराग, तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंदा, मची चीख पुकार
हमीरपुर में राठ कोतवाली क्षेत्र के पास डम्पर की बाइक से टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई। परिजन और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया, पुलिस ने मामला शांत किया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे।
UP Accident News
- बाइक पर सवार तीन युवकों की मौके पर मौत।
- आरोपी ड्राइवर फरार, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लिया।
- परिजन और ग्रामीणों ने सड़क जाम किया और डम्पर में पत्थरबाजी की।
UP Accident News हमीरपुर: यूपी के हमीरपुर से आज सुबह एक दर्दनाक खबर सामने आई है। राठ कोतवाली क्षेत्र के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। तेज रफ्तार डम्पर ने एक बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल से आरोपी ड्राइवर मौके पर ही फरार हो गया। इस घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर सड़क पर जमकर हंगामा किया और डम्पर में पत्थरबाजी भी की। सूचना मिलते ही SDM और CO की टीम मौके पर पहुंची। परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया गया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
तीन युवकों की मौके पर मौत
UP Accident News जानकारी के अनुसार पूरा मामला हमीरपुर के राठ कोतवाली क्षेत्र के बसेला गांव के पास का है। यहां एक बाइक पर सवार तीन युवक गांव की तरफ जा रहे थे। तभी अचानक तेज रफ्तार डम्पर ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी जिससे बाइक पर सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई और सूचना पुलिस को दी गई।
मृतकों के परिजनों ने किया चक्काजाम
UP Accident News घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों और मृतकों के परिजनों ने आक्रोशित होकर डम्पर में पत्थरबाजी की और सड़क जाम कर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे SDM और क्षेत्राधिकारी ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया और मामला शांत करवाया। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही आरोपी चालक की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें
- चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, ऐसे अभ्यर्थियों को मिलेगी ज्वॉइनिंग, लगा था घोटाले का आरोप
- 15 दिन तक भूत-प्रेतों का लगता है मेला, मुक्ति पाने के लिए खींचे चले आते हैं…. रैय्यत बाबा के पेड़ पर अनोखा रीति-रिवाज
- इस गांव में नहीं है एक भी मुस्लिम परिवार, फिर भी 1100 जन्म प्रमाण-पत्र बनाए गए, अब पंचायत ने उठाया बड़ा ये कदम

Facebook



